Friday , November 22 2024

शारीरिक व मानसिक मजबूती के लिए खेल आवश्यक : रामशरण सिंह

संयुक्त शिक्षा निदेशक ने बैडमिंटन कोर्ट का किया उद्घाटन

वाराणसी : मंगलवार को बड़ा लालपुर स्थित उमा पब्लिक स्कूल के नवनिर्मित बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन हुआ । उद्घाटन रामशरण सिंह, संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं अजय बहादुर सिंह अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में संयुक्त शिक्षा निदेशक, रामशरण सिंह ने शारीरिक एवं मानसिक मजबूती के लिए खेल को आवश्यक बतलाया। अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी अजय बहादुर सिंह ने स्कूलों में बच्चों के लिए खेल अनिवार्य करने पर बल दिया ।

बच्चों के लिए स्कूलों में हो खेल अनिवार्य : अजय बहादुर

इस अवसर पर खेले गए मैत्रीपूर्ण मैच में रामशरण सिंह एवं अरुण कुमार सिंह की जोड़ी ने अरविंद कुमार सिंह तथा जतिन की जोड़ी को एक कहानी 18 – 21, 21- 16 के अंतर से पराजित किया । मैच के रेफरी साकेत सिंह रहे। उमा पब्लिक स्कूल की चेयरमैन प्रतिमा सिंह ने संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं अजय बहादुर सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सत्येंद्र बहादुर सिंह ने सिएट कॉलेज के प्रबंधक नवीन सिंह को सम्मानित किया ।

कार्यक्रम का संचालन डॉ अरविंद कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रदीप, नारायण जी , प्रमोद , संदीप , अक्की, नेहा, किरण ,अनुराग तथा राजेश उपस्थित रहे ।