Saturday , January 4 2025

कॉन्फ्लुएन्स-2023 का भव्य उद्घाटन 30 को, देश-विदेश के 500 छात्र करेंगे प्रतिभाग

लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, इन्दिरा नगर कैम्पस के तत्वावधान में चार दिवसीय ‘अन्तर्राष्ट्रीय विश्व एकता एवं विश्व शान्ति महोत्सव (कॉन्फ्लुएन्स-2023)’ का भव्य उद्घाटन समारोह कल 30 अगस्त, बुधवार को अपरान्हः 4.00 बजे सी.एम.एस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है। श्री सुधांशु मणि, वंदे भारत एक्सप्रेस के जनक एवं भारतीय रेलवे के पूर्व जनरल-मैनेजर इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। इस भव्य समारोह में सी.एम.एस. छात्र देश-विदेश से पधारी प्रतिभागी छात्र टीमों के सम्मान में रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

‘कॉन्फ्लुएन्स-2023’ में नेपाल, श्रीलंका, एवं देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारी प्रतिभागी छात्र टीमों का सी.एम.एस. छात्रों व शिक्षकों ने हार्दिक स्वागत किया। ‘कॉन्फ्लुएन्स-2023’ का आयोजन 30 अगस्त से 2 सितम्बर तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश से पधारे लगभग 500 छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं। महोत्सव के अन्तर्गत देश-विदेश के छात्रों के लिए विभिन्न रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी जिनमें माई ड्रीम कैनवस (पोस्टर मेकिंग), एट ए ग्लांस (कोलाज मेकिंग), रिदमिक ताल (कोरियोग्राफी), वर्ल्ड पार्लियामेन्ट (पेपर प्रजेन्टेशन), ओपेरा हाउस (ड्रामा), द आर्टसी लेन्स (फोटोग्राफी), एड स्ट्रीट (पावर प्वाइन्ट प्रजेन्टेशन), ब्रेन-ओ-थॉन (क्विज) एवं कान्फ्लुएन्स (टीम प्रतियोगिता) आदि प्रमुख है।