Saturday , January 4 2025

यूपीएसए येलो टीम ने जीती रात्रिकालीन फुटबॉल प्रतियोगिता

प्रतियोगिता के सर्वोत्तम खिलाड़ी अर्थव एवं छोटन, बेस्ट स्कोरर का सम्मान नवीन सिंह को

वाराणसी : यूपीएसए द्वारा आयोजित रात्रि कालीन थ्री – ए – साइड फुटबॉल प्रतियोगिता में यूपीएसए येलो टीम ने यूपीएसए ब्लू टीम को फाइनल में 7 – 6 से पराजित कर खिताब पर कब्जा कर लिया।बड़ा लालपुर स्थित उमा पब्लिक स्कूल के खेल मैदान पर खेले गए इस प्रतियोगिता में कुल छ टीमों ने प्रतिभाग किया। ग्रुपों के टॉप टीमों के बीच फाइनल मैच खेला गया।

प्रतियोगिता के बेस्ट स्कोरर का सम्मान नवीन सिंह को मिला। अर्थव उपाध्यय और छोटन को सर्वोत्तम खिलाड़ी के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि डॉ अरविंद कुमार सिंह ने विजयी टीम एवं खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। निर्णायक का दायित्व अजीजुर ने निभाया।

इस अवसर पर उमा पब्लिक स्कूल की अध्यक्षा प्रतिमा सिंह ने अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया। फुटबॉल कोच मोना वर्मा ने संपूर्ण प्रतियोगिता का दायित्व सफलतापूर्वक निभाया। इस अवसर पर यूपीएसए के सचिव सत्येंद्र बहादुर सिंह, किरण समाल, नेहा सिंह के अतिरिक्त भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।