Wednesday , January 1 2025

शोक सभा : समाजसेवी विशंभर अग्रवाल का निधन

वाराणसी : आप्स बैडमिंटन क्लब, भारतीय शिशु मंदिर, शिवपुर द्वारा समाजसेवी एवं सुप्रसिद्ध उद्योगपति विशंभर अग्रवाल के आकस्मिक निधन पर विद्यालय में शोकसभा का आयोजन किया गया। शोकसभा में दो मिनट मौन रखकर मृत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही ईश्वर से प्रार्थना की गई कि परिवार को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। विशंभर अग्रवाल भारतीय शिशु मंदिर के आजीवन सदस्य थे। शोक सभा में रामशरण सिंह संयुक्त शिक्षा निदेशक, डॉ (मेजर) अरविंद कुमार सिंह पूर्व प्रवक्ता उदय प्रताप कॉलेज, अरुण कुमार सिंह- योगाचार्य, प्रदीप वर्मा प्रबंधक, संदीप शेरावत एसबीआई, राजेश राय यूको बैंक, सत्येंद्र बहादुर सिंह यूपीएसए, हर्ष मौर्य, जतिन, अक्ष शेरावत एवं रामजन्म यादव प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।