Sunday , February 23 2025

अपनी माटी, अपना देश : घर-घर अक्षत और माटी जुटाकर देशसेवा का लिया संकल्प

अमृत महोत्सव के तहत छतरीपुर, होलापुर में कार्यक्रम आयोजित

वाराणसी : शिवपुर क्षेत्र के गणेशपुर वार्ड नं 14 के अंतर्गत ग्रामसभा चुप्पेपुर, छतरीपुर, होलापुर में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के प्रतिनिधी तथा जिले के भाजपा उपाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर देशभर में चल रहे ‘अपनी माटी, अपना देश’ के तहत घर-घर जाकर अक्षत और माटी जुटाकर देशसेवा का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों ने भाग लिया तथा ग्रामसभा के सभी सम्मानित नागरिक भी शामिल हुए।