Wednesday , January 1 2025

तकनीक एवं प्रबंधन के क्षेत्र में उद्योग-व्यापार की अपार संभावनाएं : प्रो. प्रकाश सिंह

आरएसएमटी में बीबीए एवं बीसीए के ओरिएंटेशन कार्यक्रम का तीसरा दिन सम्पन्न

वाराणसी : राजर्षि स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (आरएसएमटी) में बीबीए एवं बीसीए के ओरिएंटेशन कार्यक्रम के तीसरे दिन प्रोफ़ेसर प्रकाश सिंह, आईआईएम, लखनऊ ने उद्योग-व्यापार के वर्तमान परिदृश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज भारत विश्व-अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण देश बनकर उभर चुका है। विदेशी निवेश के परिणामस्वारूप तकनीक एवं प्रबंधन के क्षेत्र में अपार सम्भावनाये है और इस क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों में उद्योग-व्यापार की असीम सम्भावनएं है।

उन्होंने नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं से अधिक से अधिक उपयोगी कौशल सीखने पर जोर देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दूसरे दिन नीरज पारीख सचिव एवं डिविशनल अध्यक्ष आईआईए ने अपने विचार साझा किये। कार्यक्रम का सञ्चालन डॉ नीतू रंजन अग्रवाल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ प्रीति सिंह ने दिया। इस अवसर पर समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।