Sunday , February 23 2025

संवाद कौशल, सामूहिक कार्य संपादन और नेतृत्व क्षमता पर नवीनतम पद्धति से किया प्रशिक्षित

आरएसएमटी में बीबीए एवं बीसीए के ओरिएंटेशन कार्यक्रम का समापन

वाराणसी : राजर्षि स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (आरएसएमटी) में बीबीए एवं बीसीए के ओरिएंटेशन कार्यक्रम के समापन सत्र में रुबिकान स्किल डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड के प्रशिक्षक अरुनीष रावत ने संवाद कौशल विकास, सामूहिक कार्य संपादन, नेतृत्व क्षमता और विशेष समाधान कौशल पर नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को नवीनतम पद्धति से प्रशिक्षित किया।

संस्थान के निदेशक प्रो. अमन गुप्ता ने समापन सत्र के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया और आशा प्रगट करते हुए कहा कि नवप्रवेशी छात्र-छात्राएं अपने-अपने शैक्षणिक गतिविधियों के निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल हो सकेंगें।

कार्यक्रम का सञ्चालन अंशिका श्रीवास्तव ने किया। धन्यवाद ज्ञापन गरिमा आनंद ने दिया। शिक्षक परिचय सत्र का सञ्चालन सुजीत सिंह ने किया। कार्यक्रम के कार्यकारी सदस्यों उत्कर्ष सहाय, तनय वर्मा, विनायक सिंह, राहुल प्रजापति और ऋतिक राज को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।