Saturday , January 4 2025

2 अक्टूबर को अहिंसा मार्च निकालेंगे सीएमएस शिक्षक, खादी मंत्री राकेश सचान होंगे मुख्य अतिथि

लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल के लगभग तीन हजार पाँच सौ शिक्षक-शिक्षिकाएं व कार्यकर्ता अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर पर आगामी 2 अक्टूबर, सोमवार को एक विशाल अहिंसा मार्च निकालेंगे। सफेद खादी वस्त्रों में सी.एम.एस. शिक्षकों का यह विशाल अहिंसा मार्च 2 अक्टूबर को प्रातः 7.00 बजे कानपुर रोड स्थित पुरानी चुंगी से प्रारम्भ होगा एवं सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम पहुँचकर एक विशाल सभा में परिवर्तित हो जायेगा, जहाँ राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को समर्पित शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को याद किया जायेगा। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी व डा.भारती गाँधी एवं सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट, प्रो. गीता गाँधी किंगडन के साथ ही सी.एम.एस. के सभी कैम्पस की प्रधानाचार्यायें इस मार्च की अगुवाई करेंगी। प्रदेश के खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। इस भव्य समारोह में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के चित्र पर माल्यार्पण पर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को याद किया जायेगा इस अवसर पर शिक्षा, साहित्य, पत्रकारिता व अन्य अनेक क्षेत्रों की प्रख्यात हस्तियाँ इस अहिंसा मार्च के माध्यम से बापू के विचारों को जन-जन तक पहुचाने का सतत् प्रयास करेंगे तथापि सी.एम.एस. शिक्षक विभिन्न शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से आदर्श समाज की अवधारणा को जन-जन तक पहुचायेंगे।