Saturday , January 4 2025

सीएमएस में डा. जगदीश गांधी ने किया स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ

लखनऊ :: सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गांधी ने रविवार को विद्यालय के सभी 21 कैम्पसों व प्रधान कार्यालय में स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ किया। डा गाँधी ने आज प्रधान कार्यालय परिसर में साफ-सफाई करके विद्यालय के सभी 63000 छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों व कार्यकर्ताओं को स्वच्छता हेतु प्रेरित किया। छात्रों को भेजे संदेश में डा. गाँधी ने कहा है कि स्वच्छ वातावरण में ही स्वस्थ शरीर बनता है तथापि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। अतः स्वच्छता पर ध्यान देना, अपने आसपास सफाई रखना, स्वस्थ वातावरण रखना नितान्त आवश्यक है। डा. गाँधी ने बच्चों के सफाई अभियान की सराहना करते हुए कहा कि हमें गर्व है कि सी.एम.एस. छात्र पढ़ाई में ही नहीं अपितु समाज के प्रत्येक कार्य में अग्रणी हैं।सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पस के 63,000 छात्रों ने बड़े जोरदार ढंग से स्वच्छता अभियान चलाने का संकल्प लिया है, जिसके अन्तर्गत सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पसों के छात्र अपनी कक्षाओं में एवं सम्पूर्ण विद्यालय परिसर में साफ-सफाई के साथ ही विद्यालय के आस-पास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलायेंगे एवं जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे।