Sunday , February 23 2025

गांधीजी और शास्त्रीजी के आदर्श मूल्यों को अमल में लाने की जरूरत : प्रो.अमन

आरएसएमटी में गांधी एवं शास्त्री जयंती अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाई गयी

वाराणसी : राजर्षि स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (आरएसएमटी) में सेामवार को गांधी जयंती एवम पंडित लाल बहादुर शास्त्री जयंती अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनायी गयी। इस अवसर पर गांधीजी एवं लालबहादुर शास्त्री के फोटो पर माल्यार्पण किया गया।संस्थान के निदेशक प्रो.अमन गुप्ता ने गांधीजी और पंडित लाल बहादुर शास्त्रीजी के आदर्श मूल्यों को अमल में लाने की बात कही। छात्रों को इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लेने और भाषण के लिए बधाई दिया। सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया और आशा प्रगट करते हुए कहा कि छात्र-छात्राएं अपने-अपने शैक्षणिक गतिविधियों के निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के साथ साथ समाज में अपना योगदान भी देकर सफल हो सकेंगें।

कार्यक्रम का संचालन अनुराग सिंह ने किया। कार्यक्रम के आरंभ में सफाई के साथ साथ छात्रों ने पोस्टर बना कर उसे प्रदर्शित किया। शिवानी रघुवंशी, रोहित वर्मा, आयुषी शर्मा, अनन्या सिंह, आंचल गुप्ता, वैभव,आलोक प्रजापति आदि ने शानदार पोस्टर बना कर प्रस्तुत किया। समापन राष्ट्रगान के साथ संपन्न किया गया। इस अवसर पर समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।