सीएमएस में गांधी एवं शास्त्री जयंती धूमधाम से मनाई गयी
लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तीन हजार से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं व कार्यकर्ताओं ने गाँधी जयन्ती एवं अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के पावन अवसर पर विशाल अहिंसा मार्च निकालकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को आत्मसात करने एवं उनके सपनों को साकार करने का अभूतपूर्व उत्साह जगाया। इस विशाल मार्च का नेतृत्व सीएमएस संस्थापक डा.जगदीश गाँधी व डा.भारती गांधी एवं सीएमएस प्रेसीडेन्ट प्रो.गीता गाँधी किंगडन ने किया। इस अवसर पर शिक्षा, साहित्य, पत्रकारिता व अन्य अनेक क्षेत्रों की प्रख्यात हस्तियां समेत सीएमएस के सभी कैम्पस की प्रधानाचार्याए उपस्थित थीं। यह विशाल मार्च सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में पहुंच कर एक विशाल सभा में परिवर्तित हो गया, जहाँ सीएमएस शिक्षकों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्मदिवस मनाया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गांधी द्वारा दीप प्रज्वलन एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। इस अवसर पर अपने संबोधन में डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि ईश्वर ने महात्मा गांधी को संसार में एक विशेष मसीहा के रूप में भेजा था। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अहिंसा, एकता, त्याग व समता के विचारों की शिक्षा बच्चों को बाल्यावस्था से देने की बहुत आवश्यकता है।
सीएमएस की संस्थापिका-निदेशिका डा.भारती गांधी ने कहा कि आध्यात्मिक शिक्षा का आज के परिप्रेक्ष्य में विशेष महत्व है क्योंकि इसी के माध्यम से भावी पीढ़ी का चरित्र निर्माण संभव है। पर्यावरण सुरक्षा पर प्रजेन्टेशन देते हुए सीएमएस प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि आज मानव एवं पर्यावरण के सम्बन्धों को पुनः परिभाषित करने की आवश्यकता है। इससे पहले, सीएमएस के क्वालिटी अश्योरेन्स एवं इनोवेशन विभाग की हेड सुष्मिता घोष ने शिक्षकों व अतिथियों का हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया।