Wednesday , January 1 2025

एसएमएस में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम तथा गांधीजी व शास्त्रीजी की जयंती उत्साह से मनाया

लखनऊ : स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट साइंसेज, लखनऊ परिसर में दिनांक 01 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा दिनाक 02 अक्टूबर 2023 को राष्ट्रध्वज फहराकर राष्ट्रीय गान से शुरू किया गया| दोनों महा पुरुषो महात्मा गांघी और लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उनके आदर्श- अहिंसा व सादगी के मिसाल को याद करते हुये उनके चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित नमन किया गया|

इस अवसर पर शरद सिंह सचिव व कार्यकारी अधिकारी तथा महानिदेशक डॉ भरत राज सिंह आदि ने अपने-अपने संबोधन में महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्रीजी के जीवन पर प्रकाश डाला तथा राष्ट्र के प्रति उनके द्वारा किये गए कार्यो से शिक्षा लेंने पर विशेष जोर दिया तथा स्वच्छता अभियान बढ़-चढ़कर भाग लेने व सादगी से राष्ट्र की सेवा करने तथा देश को नयी दिशा देने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर परिसर में उपस्थित शिक्षकगण- डा.कैलाशपति, अलोक सिंह, विपुल भार्गव, उप-कुलसचिव, उग्रसेन सिंह, प्रशानिक-अधिकारी लवकुश सिंह, सुरक्षा-अधिकारी, अन्य कर्मचारीगण तथा भारी संख्या में छात्रगणॉ ने भाग लिया।