Thursday , January 16 2025

सैम बच्चों की विकासखंडवार समीक्षा करें : सूर्यपाल गंगवार

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक आयोजित

खनऊ : जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति/जिला कन्वर्जन्स कमेटी की बैठक हुई| बैठक में जिलाधिकारी ने पूर्व में दिए गए निर्देशों की समीक्षा की और निर्देश दिए कि गंभीर तीव्र अति कुपोषित (सैम) बच्चों के परिवारों की विकासखंड वार समीक्षा की जाए और बाल विकास परियोजना अधिकारियों द्वारा ऐसे परिवारों को केले एवं पपीते के पौधे तथा पौष्टिक सब्जियों के बीज प्रदान किए जाएं| जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि इसके साथ ही जो परिवार गाय पाल सकते हों, उन्हें सब्सिडी दिलाते हुए गायें उपलब्ध कराई जाएं|

जिलाधिकारी ने सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिए कि शून्य से छह साल तक के सभी बच्चों का वजन कराना सुनिश्चित करें| इसके साथ ही सैम और मध्यम गंभीर कुपोषित (मैम) बच्चों के परिवारों को आयरन युक्त स्थानीय सब्जियों एवं फलों का सेवन करने एवं उत्पादन करने के लिए जागरूक करें| इसके अलावा बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सहभागिता अधिक से अधिक रहे| समुदाय आधारित गतिविधियों में अधिक से अधिक लोगों को सम्मिलित कर कुपोषण किस तरह से दूर किया जा सकता है इसके लिए जागरूक करें| बैठक में जिला विकास अधिकारी, एनआरएलएम और मनरेगा के उपायुक्त, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार, यूनिसेफ़ की प्रतिनिधि और सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी मौजूद रहे|