Thursday , January 16 2025

राधाकृष्ण स्वरूपधारी बाल प्रस्तुतियों ने मन मोहा

सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज राजाजीपुरम में आयोजन

लखनऊ : संस्कार भारती महानगर इकाई द्वारा श्री राधा कृष्ण बाल रुप सज्जा 2023 का स्थानीय सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज राजाजीपुरम सभागार में खूब धूमधाम से आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. राजेश शुक्ला संस्थापक निदेशक रेस IAS उपस्थित रहे। पद्मश्री डॉ. विद्या बिंदु सिंह, समाजसेविका नमृता पाठक अतिविशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद रही। संस्था के संरक्षक बालकृष्ण रस्तोगी, पुष्पालता अग्रवाल, संस्थापक अध्यक्ष सेंट जोसेफ एवं धीरेन्द्र नाथ रस्तोगी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छोटे-छोटे बाल गोपालों द्वारा श्री राधाकृष्ण स्वरूप धारी बाल प्रस्तुतियां एवं नृत्य रहे। इन प्रस्तुतियों में दिक्षिता शुक्ला, समृद्धि ठाकुर, अंशिका मिश्रा, ओजस्वी, अर्पिता सिंह आदि प्रमुख रहे। संस्कार भारती महानगर इकाई के प्रतिनिधि श्रीकृष्ण औतार गुप्ता ने बताया कि सभी प्रतिभागी बच्चों को स्मृति-चिन्ह एवं प्रतिभागिता प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।