Thursday , January 16 2025

RSMT में ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम का आयोजन

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देशभर में चल रहे ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान के अंतर्गत राजर्षि स्कूल आफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नॉलाजी आरएसएमटी में बुधवार को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस अवसर पर अमृत कलश यात्रा में छात्र छात्राओं ने अपने घरों से मिट्टी और चावल लाकर अर्पण किया।

कार्यक्रम संयोजक अनुराग सिंह और सुजीत सिंह ने इस अवसर पर छात्रों सहित सभी को पंच प्रण दिलाया। छात्रों के साथ शिक्षक आशुतोष श्रीवास्तव ने देशभक्ति गीत के माध्यम से कार्यक्रम को देश भक्तिमय किया। इस अवसर पर डॉ शैलेन्द्र कुमार तिवारी एवं विनय कुमार के निर्देशन में छात्र छात्राओं ने कलश यात्रा निकाली। इस अवसर पर संस्थान के सभी शिक्षक और कर्मचारीगण उपस्थित में थे।