Saturday , January 4 2025

राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में ब्लैकआउट मॉकड्रिल 30 को

चीफ वार्डेन अमरनाथ मिश्रा की देखरेख चल रही तैयारी

लखनऊ : आगामी 30 अक्टूबर को राजधानी लखनऊ में स्थित राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में ब्लैकआउट मॉकड्रिल आयोजित की जाएगी। लखनऊ सिविल डिफेंस की उपनियंत्रक अनिता प्रताप के अनुसार चीफ वार्डेन अमरनाथ मिश्रा की देखरेख में 30 अक्टूबर को आयोजित होने वाली ब्लैकआउट मॉकड्रिल की तैयारी छतरमंजिल के उपरांत इन दिनों राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में चल रही है, जिसमें नगर के विभिन्न प्रखंडों के 150 से अधिक वार्डेन प्रतिभाग कर रहे हैं। वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक सुमित मौर्य की देखरेख में वार्डेनों को सहायक उपनियंत्रक मनोज वर्मा, ममता रानी, रेखा पांडेय फर्स्टएड, सहायक उपनियंत्रक विष्णु कुमार और योगेश कुमार बचाव और सहायक उपनियंत्रक ऋषि कुमार व मुकेश कुमार द्वारा फायर की ट्रेनिंग दी जा रही है।

डिप्टी चीफ वार्डेन गुरप्रीत सिंह सेठी, स्टाफ अफसर चीफ वार्डेन ऋतु राज रस्तोगी, डिविजनल वार्डन सुनील कुमार शुक्ला, प्रवीण श्रीवास्तव, संजय जौहर, डिप्टी डिविजनल वार्डन हरीश चन्द, हेमंत कौशल, मुशीर अहमद, राजेन्द्र श्रीवास्तव, अजय गुप्ता, राकेश मिश्रा की उपस्थिति सेक्टर वार्डेन रामगोपाल सिंह, संतोष सिंह, जितेन्द्र कश्यप, प्रदीप वर्मा, मनोज सिंह, हरी सिंह, सर्वेश त्रिवेदी सहित सैंकड़ों वार्डेन प्रतिभाग कर रहे हैं।