Saturday , November 23 2024

Annual Training Camp : विजयदशमी पर सौंवी बटालियन ने किया शस्त्र पूजन

कार्य कुशलता के लिए अनुशासन एवं आत्मनिर्भरता आवश्यक : लेफ्टिनेंट कर्नल इला वर्मा

वाराणसी : सौवी बटालियन के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन महादेव डिग्री कॉलेज बरियासनपुर के प्रांगण में विजयदशमी के अवसर पर शस्त्र पूजा की गई। इस अवसर पर कैंप के सभी कैडेट्स, स्टाफ तथा एनसीसी अधिकारी उपस्थित रहे। कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल आर यस मोनी की यजमानी में कैडेट्स दिव्यांशु मिश्र ने शस्त्र पूजा कराया। डिप्टी कैम्प कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल इला वर्मा ने आर्म्ड फोर्सेज एवं जीवन में कुशलता प्राप्त करने के लिए अनुशासन एवं आत्मनिर्भरता को महत्वपूर्ण बतलाया। शस्त्र अध्ययन के अंतर्गत कैडेटो को पॉइंट 22 राइफल के रखरखाव, मैप रीडिंग तथा एनसीसी के उद्देश्य से अवगत कराया गया।

ज्ञान का वृत्त बड़ा होते ही चिंता छोटी हो जाएगी : डॉ.मेजर अरविंद सिंह

सांयकालीन सत्र में मोटिवेशनल व्याख्यान देते हुए राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित डॉ. (मेजर) अरविंद कुमार सिंह ने कैडेटो को बतलाया- आप यदि अपने अंदर से भय को हटाना चाहते हैं तो आपको अपने ज्ञान का वृत बढ़ाना होगा। किसी भी व्यक्ति के ज्ञान के वृत्त का बड़ा होने का अर्थ ही है कि उसकी चिंता का वृत छोटा है। चिंता का वृत बड़ा होने का अर्थ सिर्फ इतना ही है कि आपके ज्ञान का वृत छोटा है। ज्ञान की अभिवृद्धि आपको समस्त भयों से परे ले जाता है। इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी अरुण कुमार, उषा बालचंदानी, निर्भय सिंह, एलबी सिंह, मोहम्मद इमरान अंसारी, सूबेदार मेजर रतनलाल, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार विदुर सिंह, एनसीओ महावीर सिंह, दयानंद ठाकुर एवं अब्दुल मजीद उपस्थित रहे।