Wednesday , January 1 2025

UP कॉलेज के 114वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं आयोजित

वाराणसी : उदय प्रताप कॉलेज परिसर में स्थित राजर्षी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी आरएसएमटी,यूपी कॉलेज परिसर) में उदय प्रताप कॉलेज के 114वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में हिंदी, अंग्रेजी वाद संवाद, सुभाषित एवं रंगोली जैसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को निदेशक डॉक्टर अमन गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन आनंद मोहन पाण्डेय एवम डॉक्टर प्रीति नायर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर संजय सिंह, डॉक्टर प्रीति सिंह, डॉक्टर चंद्र प्रकाश सिंह, डॉक्टर विनीता कालरा, सुजीत सिंह, महेश प्रताप सिंह, पवन सिंह, मनोज प्रताप सिंह, विनय कुमार, बिमल राय, शैलेश प्रताप सिंह, शैलेन्द्र कुमार तिवारी, अनुराग सिंह, गरिमा आनंद, विजय पांडे, डॉक्टर राजेंद्र शर्मा, आशुतोष श्रीवास्तव, डॉक्टर बृजेश कुमार यादव, बृजेंद्र श्रीवास्तव, आदि लोगो ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया।