संविधान दिवस पर एकदिवसीय अधिवेशन संपन्न
लखनऊ/मेरठ : भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर 26 नवंबर को उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति परिषदीय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन एवं डा अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच के संयुक्त रूप से एक दिवसीय अधिवेशन का आयोजन वी-ओम होटल सुभारती विश्वविद्यालय के सामने वेदव्यास पुरी फेस-2 मेरठ में किया गया जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष जीवनलाल एवं संचालन जिला प्रभारी सूरजमल ने किया। इस अधिवेशन के मुख्य अतिथि भवननाथ पासवान ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश जनपद मेरठ में मुरादाबाद मंडल, मेरठ मंडल, सहारनपुर मंडल की कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए कहा कि भारत का संविधान जो सभी को समता, समानता, बंधुत्व, भाईचारा का अधिकार देता है, आज वह खतरे में है। देश में नौजवान बेरोजगारी की वजह से भटक रहा है, महंगाई चरम सीमा पर है, दबे—कुचले, पिछड़े समाज पर अत्याचार का सिलसिला रुक नहीं रहा है, इसलिए अम्बेडकरवादी विचारधारा संगठन के सभी कर्मचारी, अधिकारी, शिक्षक, घर और समाजसेवी एकजुट हों और संविधान की सुरक्षा में अपना योगदान करें।
डा अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच के राष्ट्रीय महासचिव इंजी एसपी सिंह ने अपना विचार रखते हुए कहा कि भारत में नौकरियां समाप्त हो रही हैं, इसलिए नौजवानों और समाज के लोगों को उद्योग धंधे और तकनीकी शिक्षा की ओर कदम बढ़ाना चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक डा अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रभारी, शिक्षक संगठन के प्रदेश महामंत्री भारत वीर ने उतर प्रदेश से आए सभी कर्मठ साथियों से अपील की कि संविधान की रक्षा के लिए सभी संगठन एक मंच पर आएं। कार्यक्रम में शिक्षकों से अपील की है कि पीढ़ी को मजबूत करने के लिए अच्छी शिक्षा, अच्छे विचार देकर उनको सफल बनाने में बनाने का काम करें। इससे आने वाली पीढ़ी अपना हक—हुकूक अपने और अधिकारों की रक्षा कर सकें।
इसके अलावा अन्य सभी पदाधिकारीगणों ने इस कार्यक्रम में भारतीय संविधान की रक्षा करने के लिए शपथ ली और समाज को उचित शिक्षा देने की शपथ ली। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से फतेह बहादुर आईएएस इलाहाबाद, राम सिंह प्रशासनिक अधिकारी निदेशालय, वीर सेन, डा वीरपाल सिंह डा हरविंदर, सुदर्शन लाल खंड शिक्षा अधिकारी, अजय कुमार खंड शिक्षा अधिकारी, उर्मिला गौतम हरि किशोर जगपाल सिंह राजेंद्र तेज़ियां, चरण सिंह, याकूब अली संजीव कुमार मनोज कुमार आयुष वीर, आशु आजाद माला देवी सीमा गौतम राधेश्याम, नरेंद्र कुमार निशांत कैन अशोक सागर सतीश कुमार उषा रानी पूनम गौतम आशुतोष आजाद आयुषी भारती पूनम गौतम चंद्र वेद सरेम बती सतवीर सिंह कुंदन सिंह प्रशांत कुमार अमित गौतम बृजपाल सुरेंद्र कुमार सतपाल मलिक सुभाष चंद्र साबिलुद्दीन प्रधान मोहम्मद अली प्रवीण कुमार आदि उपस्थित रहे।