Saturday , January 4 2025

अश्विनी पोनप्पा व तनीषा क्रेस्टो की भारतीय जोड़ी महिला डबल्स के अंतिम 16 में

सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टुअर सुपर 300
पुरुष सिंगलस में के.श्रीकांत उलटफेर का शिकार, समीर वर्मा की भी हार
महिला सिंगल्स में पिछली उपविजेता मालविका भनसोड का सफर भी खत्म

लखनऊ : अश्विनी पोनप्पा व तनीषा क्रेस्टो की सातवीं वरीय दिग्गज भारतीय जोड़ी ने श्रीकांत सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टुअर सुपर 300 के दूसरे दिन भारतीय उम्मीदों को कायम रखते हुए महिला डबल्स के अंतिम 16 में जगह बना ली। बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में भारतीय बैडमिंटन एसोसिएशन (बीएआई) के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित 2,10,000 अमेरिकी डालर की इनामी राशि वाली इस चैंपियनशिप पूर्व विश्व नंबर एक भारत के.श्रीकांत उलटफेर के शिकार हो गए।

महिला सिंगल्स में पिछली उपविजेता मालविका भनसोड का सफर भी हार से खत्म हो गया। टूर्नामेंट में दो बार के पूर्व विजेता भारत के समीर वर्मा भी हार के साथ बाहर हो गए। महिला डबल्स में अश्विनी पोनप्पा व तनीषा क्रेस्टो ने क्वालीफायर से मुख्य ड्रा में पहुंची समृद्धि सिंह व सोनाली सिंह की जोड़ी को 21-8, 21-9 से हराया। महिला सिंगल्स के पहले दौर में भारत की युवा स्टार 16 साल की उन्नति हुड्डा ने 77 मिनट तक चले मैच में उलटफेर करते हुए हमवतन आकर्षी कश्यप को 15-21, 21-19, 21-18 से हराया। अब उन्नति की दूसरे दौर में नोजोमी ओकुहारा से टक्कर होगी।

पुरुष सिंगल्स के पहले दौर में चीनी ताइपे के चिया हाओ ली ने भारत के के.श्रीकांत को 23-21, 21-8 से हराकर उलटफेर किया जबकि चीनी ताइपे के वांग जू वेई ने समीर वर्मा को 21-9, 7-21, 21-17 से हराया। महिला सिंगल्स के पहले दौर में पूर्व विश्व नंबर वन जापान की नोजोमी आकोहुरा ने पिछली उपविजेता मालविका भनसोड को तीन गेम तक चले मुकाबले में 18-21, 21-17, 21-10 से हराया। ओलंपियन कांस्य पदक विजेता व पूर्व वर्ल्ड चैंपियन नोजोमी के खिलाफ मालविका ने पहला गेम 21-18 से जीता। दूसरा गेम नोजोमी आकोहुरा ने 21-17 से जीत लिया। तीसरे गेम में नोजोमी आकोहुरा के आगे मालविका की एक न चली। नोजोमी ने तेज सर्विस के सहारे 21-10 से ये गेम और मैच अपने नाम कर लिया।

पुरुष सिंगल्स के पहले दौर में चीनी ताइपे के चिया हाओ ली ने उलटफेर के साथ भारत के के.श्रीकांत को 23-21, 21-8 से हराकर उनकी चुनौती का अंत कर दिया। पहले गेम में 19-19 से बराबरी के बाद विश्व रैंकिंग में 36वीं रैकिंग ताइपे चिया हाओ ली ने स्कोर 20-19 तक पहुंचाया लेकिन अगली ही सर्विस पर श्रींकांत ने गेम प्वाइंट बचा लिया। विश्व रैंकिंग में 24वीं वरीय श्रीकांत ने फिर 21-21 के स्कोर से फिर गेम प्वाइंट बचा लिया। हालांकि चिया हाओ ली ने लगातार दो अंक जुटाते हुए पहला गेम 23-21 से जीत लिया। दूसरे गेम में 11-5 से पिछड़े श्रीकांत ने बेहतरीन शॉट खेलते हुए अंक हासिल किया लेकिन अगली ही सर्विस पर चीनी ताइपे का खिलाड़ी भारी पड़ गया और उसने स्कोर 12-6 कर दिया। इसके बाद चीनी ताइपे के खिलाड़ी ने मैच पर पकड़ बना ली। श्रीकांत ने 16-16 के स्कोर के बाद दो अंक जुटाए जबकि चिया हाओ ली ने 21-8 से गेम जीतते हुए मैच भी जीत लिया। पूर्व विश्व नंबर एक के.श्रीकांत सैयद मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट में 2016 के विजेता रहे है।

पुरुष सिंगल्स के पहले दौर में ही भारत के किरन जार्ज ने हमवतन चिराग सेन को तीन गेम तक चले रोमांचक मुकाबले में 15-21, 21-19, 21-18 से हराया। दूसरी ओर चीनी ताइपे के वांग जू वेई ने दो बार के पूर्व विजेता भारत के समीर वर्मा को तीन गेम तक चले रोमांचक मुकाबले में 21-9, 7-21, 21-17 से हराया। वांग ने पहला गेम शुरुआती दिक्कत के बावजूद एकतरफा अपने नाम किया। दूसरे गेम में समीर वर्मा ने 21-7 से जीत दर्ज की। तीसरे व निर्णायक गेम में 6-6 से बराबरी के बाद वांग ने दबदबा बनाया और अंक जुटाते हुए 17-13 की बढ़त बना ली। फिर समीर ने वापसी करते हुए स्कोर 19-17 तक पहुंचा दिया। वांग ने इसके बाद अगली ही सर्विस पर अंक जुटाते हुए ये गेम एक 21-17 से जीत लिया।

सैयद मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट में 2017 व 2018 के चैंपियन रहे समीर वर्मा को क्वालीफायर में इंट्री मिली थी। हालांकि लक्ष्य सेन व एचएस प्रणय के हटने के चलते समीर वर्मा को मुख्य ड्रा में प्रमोट कर दिया गया था। समीर वर्मा 2011 में लखनऊ में हुई एशियन जूनियर बैडमिंटन चैंपियन में बालक एकल में रजत पदक विजेता रहे है। हालांकि अपने परिचित कोर्ट पर आज वो कमाल नहीं दिखा सके। क्वालीफायर से महिला डबल्स के मुख्य ड्रा में पहुंची भारत की सोनाली सिंह और समृद्धि सिंह की जोड़ी के सामने अश्विनी पोनप्पा व तनीषा क्रेस्टो की दिग्गज जोड़ी की चुनौती थी। इस मुकाबले में ओलंपियन अश्विनी पोनप्पा व इंटरनेशनल प्लेयर तनीषा क्रेस्टो ने पूरे मैच में प्रतिद्वंद्वी जोड़ी पर बढ़त बनाए रखी ओर 21-8, 21-9 की जीत से अगले दौर में जगह बना ली। मिक्स डबल्स के पहले दौर में मलेशिया के रॉय किंग याप व वैलेरी शा ने भारत के शिवम शर्मा व पूर्विशा एस.राम को 21-13, 21-10 से हराया।

महिला सिंगल्स में अनुपमा ने डेनमार्क की अमाली शुल्ज को 14-21 21-15 21-9 से और अस्मिता चालिहा ने यूक्रेन की पोलिना बुहरोवा को 21-15 21-15 से हराया। पुरुष सिंगल्स में ओरलियांस मास्टर्स विजेता प्रियांशु ने कजाखस्तान के दिमित्रि पनारिन को 21-17 21-19 से हराया। इसके अलावा महिला सिंगल्स में भारत की रूत्विका गड्डे शिवानी, पुरुष डबल्स में भारत के आयुष मखीजा व वेंकट गौरव प्रसाद, पुरुष सिंगल्स में भारत के सतीश कुमार, प्रियांशु राजावत, मिक्स डबल्स में भारत के निति कुमार व नवधा मंगलम और महिला डबल्स में सिमरन सिंघी व रितिका ठाकेर, रुतुपर्णा पांडा व स्वेतपर्णा पांडा, धन्या नंदा कुमार व ऋद्धि कौर तूर, त्रिशा जाली व गायत्री गोपीचंद ने जीत के साथ दूसरे दौर में जगह बनाई।

बी.साई प्रणीत की चुनौती का भी अंत
पुरुष सिंगल्स में भारत के बी.साई प्रणीत की चुनौती का भी अंत हो गया। उन्हें पहले दौर के मुकाबले में जापान के दूसरी वरीय जापान के केंटा निशिमोटो ने 21-17, 21-15 से मात देते हुए अगले दौर में जगह बनाई। इसके अलावा महिला डबल्स के पहले राउंड में भारत की अश्विनी भट्ट व शिखा गौतम ने जीत दर्ज की। दूसरी ओर महिला सिंगल्स में जनानी अनंत कुमार ने चीनी ताइपे की लिन सिह यून को 24-22, 21-7 से हराया।