Thursday , January 16 2025

भारत टैक्स मेला : रोड शो आयोजित कर निर्यातको को किया गया प्रोत्साहित

सीईपीसी के कार्पेट एक्सपो मार्ट का जल्द होगा अनवरत संचालन : डीएम

सुरेश गांधी

भदोही : वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिल्ली के भारत मण्डपम एण्ड यशोभूमि में 26 से 29 फरवरी 2024 को लगने वाले ‘भारत टेक्स-2024’ ग्लोबल टेक्सटाइल एक्सपो, टेक्सटाइल्स फैशन सस्टेंविलिटी को सफल बनाने व प्रचार-प्रसार के दृष्टिगत जनपद भदोही में कालीन निर्यात सवर्धन परिषद की क्षेत्रीय कार्यालय भदोही के एक्सपो मार्ट में भारत टेक्स रोड शो का सफल आयोजन आयोजित हुआ जिसमें भदोही, मीरजापुर, वाराणसी कालीन वेल्ट के लगभग 300 निर्यातकों ने सहभागिता कर कार्यक्रम को अपने उद्देश्यों में सफल बनाया। कार्यक्रम में वस्त्र मंत्रालय के डिप्टी डायरेक्टर जनरल अखिलेश कुमार, जिलाधिकारी गौरांग राठी, डिप्टी डायरेटर हैण्डलूम दिल्ली अशोक कुमार वर्मा, डीजीएफटी वाराणसी के फॉरेन्ड टेªड डेवलपमेंट आफिसर अजय कुमार श्रीवास्तव, कार्यवाहक अधिशासी डायरेक्टर सीईपीसी डॉ0 स्मिता नागरकोटी, सीईपीसी अध्यक्ष कैप्टन मुकेश कुमार गोम्बर, एकमा अध्यक्ष रजा खान, सीईपीसी पदाधिकारी सूर्यमणि तिवारी, असलम महमूद, इम्तियाज अहमद, रोहित गुप्ता, अनिल सिंह, श्रीराम मौर्या वासिफ अंसारी सहित अन्य पदाधिकारियों व निर्यातकों ने भारत टेक्स मेले के विभिन्न आयामों पर विधिवत प्रकाश डाला।

कार्पेट बेल्ट के निर्यातको को वैश्विक मंच प्रदान करेंगा भारत टेक्स मेला : डीडीजी अखिलेश कुमार

वस्त्र मंत्रालय के डिप्टी डायरेक्टर जनरल अखिलेश कुमार ने बताया कि भारत टेक्स 2024 एक मेगा टेक्सटाइल प्रदर्शनी है। यह नई दिल्ली में आयोजित होने वाला दुनिया का सबसे बड़ा टेक्सटाइल शो होने जा रहा है। 40 से अधिक देशों के 3500 से अधिक वायरो/प्रदर्शको की प्रदर्शनी के आलावा ज्ञान सत्र, सम्मेलन, सीईओ गोलमेज सम्मेलन के साथ बी2बी व जी2जी बैठकें भी शामिल होगी। भारत टेक्स 2024 एक ही छत के नीचे सम्पूर्ण मूल श्रृखला में वस्त्र व कालीन उत्पादों के विश्वसनीय आपूर्ति कर्ता के रूप में भारत की क्षमताओं को प्रदर्शित करेंगा। इस मेले में लगभग 11 निर्यात सवर्धन परिषदों के सहयोग व समन्वय से कार्यक्रम आयोजित होगा।

जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि मा0 प्रधानमंत्री जी के दूरदर्शी विजन के अनुरूप दिल्ली में एक वैश्विक कार्यक्रम भारत टेक्स 2024 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भारत के वस्त्र परम्परा व कालीन परम्परा के प्राचीनता से लेकर आधुनिकता को लेकर विकास यात्रा को प्रदर्शित किया जायेगा। उन्होंने जनपद के निर्यातकों को प्रोत्साहित किया कि यह मेला यहॉ के स्थानीय निर्यातकों को एक वैश्विक मंच प्रदान कर रहा है। जिससे कालीन नगरी की परम्परागत व सांस्कृतिक धरोहर कालीन उत्पाद के अर्थव्यवस्था में मजबूती आयेगी। इस लिए जनपद के अधिकाधिक उत्पादक, निवेशक, इस मेले में सहभागिता कर मेले के उद्देश्य को सफल बनाये।

भारत टेक्स मेला देगा स्थानीय निर्यातको को अर्न्तराष्ट्रीय मंच : डॉ. स्मिता नागरकोटी

डिप्टी डायरेटर हैण्डलूम दिल्ली अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि हथकरघा उद्योग प्राचीन काल से ही भारत के अर्थव्यवस्था में एक महत्वपूर्ण अंग रहा है। भारत को तीसरी सबसे बड़ी वैश्विक अर्थ व्यवस्था बनाने में वस्त्र उद्योग, हथकरघा उद्योग, कालीन उद्योग का अद्वितीय योगदान रहेगा। उन्होंने कार्पेट बेल्ट के हथकरघा उद्योग से जुड़े सभी उत्पादकों व निर्यातकों को इस मेले में रजिस्टेªशन कराकर अपने उत्पाद को वैश्विक मंच प्रदान करने हेतु प्रेरित किया। कार्यवाहक अधिशासी डायरेक्टर सीईपीसी डॉ0 स्मिता नागरकोटी ने बताया कि भारत टेक्स 2024 का आयोजन पूरे भारत देश की वस्त्र उद्योग व उसके सहायक उद्योग से जुड़े सभी उत्पादों को एक मंच पर प्रदर्शनी लगाकर उसकों वैश्विक आयाम देना है। इसी क्रम में कालीन निर्यात सवर्धन परिषद द्वारा भारत टेक्स रोड शो के माध्यम से भदोही के निर्यातकों को भी मेले में सहभागिता करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

भारत टेक्स मेले में एक्सपो मूल्य 8000 से घटाकर 5000 प्रति वर्गमीटर उपलब्ध : सीईपीसी अध्यक्ष

सीईपीसी अध्यक्ष कैप्टन मुकेश कुमार गोम्बर ने बताया कि सीईपीसी के अथक प्रयास से भारत मण्डपम यशोभूमि में लगने वाले एक्सपो मूल्य 8000 से घटाकर 5000 वर्गमीटर कर दिया गया है। मूल्य कम होने से छोटे एवं मझोले निर्यातको को लाभ मिलेगा। बुकिंग की संख्या में भी बढ़ोत्तरी होगी। उन्होंने बताया कि इस मेले में डिजाइन के साथ-साथ ब्रान्ड प्रदर्शनिया, फैशन शो, स्थिरता कार्यशालाये और विशेषज्ञ वार्ता आयोजन में मुख्य आकर्षण का केन्द्र होगें। टेक्स रोड शो में कार्पेट बेल्ट के सम्मानित उत्पादक व निर्यातकगण, सीईपीसी प्रशासनिक सदस्य, प्रभारी उपायुक्त उमेश चन्द्र वर्मा, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार, विवेक सिंह, सीईपीसी प्रभारी अखिलेश कुमार, सहित मीडिया बन्धु उपस्थित रहे।