Sunday , December 29 2024

Bihar का बदला मौसम, पटना समेत कई जिलों में मिचौंग तूफान के असर से बारिश

पटना : मिचौंग तूफान के चलते बिहार का मौसम बदल गया है। पटना सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, अरवल, औरंगाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, दरभंगा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में गुरुवार को एक या दो जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार बारिश की वजह से तीन दिन के बाद राज्य का न्यूनतम पारा 2-3 डिग्री गिर सकता है। पटना मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 9 दिसम्बर से बिहार का मौसम तेजी से बदल सकता है। अभी जो न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री के आसपास है, वो गिरकर 12 से 14 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है। इसके बाद 10 दिसम्बर को तापमान में और गिरावट की आशंका है और प्रदेश का न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है।