Sunday , December 29 2024

टीसीएम के एके ठुकराल को मिला टाटा एएमसी नेट सेल्स अवार्ड

इसके पूर्व टीसीएम को मिल चुका है सीएनबीसी अवार्ड भी

सुरेश गांधी

वाराणसी : भदोही ठुकराल कैपिटल मार्केट (टीसीएम) के सानियर चार्टर्ड एकाउंटेंट एके ठुकराल को टाटा एएमसी द्वारा वर्ष नेट सेल्स अवार्ड प्रदान किया गया। यह अवार्ड कोलकाता में आयोजित टाटा मुचुअल फंड पुरस्कार वितरण समारोह में स्टार एक्टर मंदिरा बेदी और टाटा एएमसी के सीईओ प्रसित भोडे द्वारा दिया गया। टीसीएम की तरफ से सीनियर चार्टर्ड एकाउंटेंट एके ठुकराल ने यह अवार्ड प्राप्त कर वहां मौजूद लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह में दि प्रिंट के फाउंडर और एडिटर इन चीफ शेखर गुप्ता भी मौजूद थे। एके ठुकराल ने बताया कि टाटा म्यूचुअल फंड की तरफ से दिया गया अवार्ड देश का प्रतिष्ठित अवार्ड है। इसके पूर्व टीसीएम को सीएनबीसी अवार्ड भी मिल चुका है। अवार्ड के बाद सीए एके ठुकराल ने कहा कि अवार्ड मिलना काफी गौरव की बात है। यह टीसीएम के टीम वर्क के महनत का परिणाम है। उसके प्रयास का ही ताकाजा है कि टीसीएम मुचुअल फंड के क्षेत्र में लगातार बेहतर कर पा रही है।