Sunday , December 29 2024

युवा पीढ़ी में पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित कर रहा सीएमएस : डा.हीरालाल पटेल

लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर द्वितीय कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण ओलम्पियाड (आई.ई.ओ.-2023) का उद्घाटन सोमवार को सायं प्र्रख्यात पर्यावरणविद् डा. हीरालाल पटेल, आई.ए.एस., विशेष सचिव, सिंचाई विभाग, उ.प्र., ने विद्यालय के ऑडिटोरियम में दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर बोलते हुए डा. पटेल ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण ओलम्पियाड के माध्यम से सीएमएस छात्रों, किशोरों व युवा पीढ़ी को पर्यावरण सरंक्षण हेतु प्रेरित कर रहा है। पर्यावरण सुधार आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। छात्र शक्ति व युवा जोश का सम्मिलित प्रयास ही दुनिया को पर्यावरण जैसी विषम समस्या से उबार सकता है।इस अवसर पर सीएमएस संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य हस्तियों का स्वागत करते हुए कहा कि हमें प्रकृति को साथ लेकर चलना है, ऐसे में पर्यावरण को शुद्ध बनाये रखने हेतु जन-जन को सक्रिय सहयोग की महती आवश्यकता है।

आई.ई.ओ.-2023 की संयोजिका एवं सी.एम.एस. गोमती नगर द्वितीय कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या मंजीत बत्रा ने कहा कि यह अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पियाड छात्रों व युवा पीढ़ी को बदलते पर्यावरण की नवीनतम जानकारियों से अवगत कराने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सक्रिय भागीदारी निभाने हेतु प्रेरित करेगा। आई.ई.ओ.-2023 की सह-संयोजिका एवं प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता बनर्जी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इससे पहले ‘आई.ई.ओ.-2023’ में प्रतिभाग हेतु देश-विदेश से लखनऊ पधारे प्रतिभागी छात्र आज प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से मिले और दिल खोलकर अपने विचार रखे। इस अवसर पर सीएमएस छात्रों ने नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश, अमेरिका, रूस, यू.ए.ई., सऊदी अरब एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों के प्रतिभागी छात्रों व उनके शिक्षकों के सम्मान में शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की इन्दुघनुषी छटा बिखेरकर सभी का दिल जीत लिया। विदित हो कि आई.ई.ओ.-2023 का आयोजन 11 से 14 दिसम्बर तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है।