Saturday , November 23 2024

बच्चों की प्राथमिक पाठशाला होती है माता-पिता का घर : रामशरण सिंह

उमा पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव संपन्न

वाराणसी : इंसान के जीवन यापन में उसकी आदतों का महत्वपूर्ण स्थान है। अधिकतम आदतें बच्चा अपने माता-पिता और परिवार के सदस्यों से सीखता है। विद्यालयी वातावरण उसकी आदतों को पुख्ता करती है। समाज उसकी आदतों को अच्छा या बुरे की मान्यता प्रदान करता है। देश को अच्छे नागरिक मिले इसकी गारंटी माता-पिता दे सकते हैं। किसी बच्चे की शिक्षा का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र सर्वोपरि एवं मानव कल्याण होना चाहिए।

खेलकूद के सफल प्रतिभागी किए गए पुरस्कृत

उपरोक्त बातें मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक रामशरण सिंह ने बड़ा लालपुर स्थित उमा पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव के अवसर पर बृहस्पतिवार को छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों ने दिलकश एवं मनोहारी प्रस्तुति दी। खेलकूद के अंतर्गत संपन्न हुई प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।

बच्चों ने प्रस्तुत किया मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम

विद्यालय की डायरेक्टर प्रतिमा सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय परिवार की तरफ से संयुक्त शिक्षा निदेशक रामशरण सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के चेयरमैन आनंद सिंह ने किया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन कक्षा छ की वैष्णवी सिंह, क्षितिज वर्मा, पावनी पाठक एवं नमन सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या, शिक्षक, शिक्षिकाएं निलेश सिंह, सत्येंद्र सिंह, मोना वर्मा एवं अजीज उपस्थित रहे।