Wednesday , January 15 2025

Prince Pipes ने अयोध्या में श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की

अयोध्या : आखिरकार सदियों इंतजार और लंबे संघर्ष के बाद रामलला फिर से अयोध्या में विराजमान हुए। लोगों में खुशी का माहौल छाया हुआ है और पूरा देश आनंदित है। रामलला के अलौकिक रूप का दर्शन का लोग भावविभोर हो रहे हैं। यह देशवासियों के लिए श्रीराम की कृपा और बहुत ही कल्याणकारी है। इस अवसर पर प्रिंस पाइप्स एंड फिटिंग्स लिमिटेड ने रामनगरी अयोध्या में दर्जनभर स्टोरफिट वॉटर टैंक इंस्टॉल किए हैं ताकि अयोध्या आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को सुरक्षित पीने के पानी की असीमित आपूर्ति की जा सके। कंपनी ने अयोध्या मंदिर के आसपास दो किलोमीटर क्षेत्रफल में 500 लीटर क्षमता वाले 12 यूनिट्स स्टोरफिट वॉटर टैंक वितरित किए हैं।

हनुमंत धाम (करसेवाकपुरम क्षेत्र के पास), बड़ी चावनी (करसेवाकपुरम क्षेत्र के पास), पत्थर शिला (करसेवाकपुरम क्षेत्र के पास), राम की पौड़ी नागेश्वर नाथ मंदिर के बगल में, नया घाट हनुमंत मंदिर के प्रवेश द्वार, लता मंगेशकर चौराहा चौकी, राम मंदिर के प्रवेश द्वार के पास गुलेला मंदिर, कारसेवाकपुरम (आरएसएस भंडार) के परिसर में, हनुमान गढ़ी (बाहर निकास क्षेत्र), हनुमान गढ़ी के विपरीत राजद्वार मंदिर, राम घाट स्टेशन के पास फूड कॉर्नर और राम मंदिर के पास राम भरत मिलाप मंदिर पर ये वॉटर टैंक लगवाये गये हैं।