Sunday , May 19 2024

Science एक्सचेंज प्रोग्राम में भाग लेने सीएमएस छात्र दल जापान रवाना

लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर द्वितीय कैम्पस का 6 सदस्यीय छात्र दल ‘सकूरा साइन्स एक्सचेंज प्रोग्राम’ में प्रतिभाग हेतु जापान रवाना हो गया। जापान रवानगी से पूर्व सीएमएस शिक्षकों व अभिभावकों ने अमौसी एअरपोर्ट पर छात्र दल के सदस्यों को शुभकामनाएं दी। सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि साइन्स एक्सचेंज प्रोग्राम जापान सरकार की शैक्षिक संस्था ‘जापान साइन्स एण्ड टेक्नोलॉजी एजेन्सी (जेएसटी) के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विश्व के लगभग 30 देशों के छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं। जापान रवाना होने वाले सीएमएस गोमती नगर द्वितीय कैम्पस के छात्र सदस्यों में आर्यन सिंह, श्रेया, शुभ मेहरोत्रा, वैभव पाण्डेय एवं वैदेही मिश्रा शामिल हैं। छात्र दल का नेतृत्व विद्यालय के शिक्षक योगेन्द्र प्रताप सिंह कर रहे हैं।

श्री शर्मा ने बताया कि इस शैक्षिक यात्रा के दौरान सीएमएस छात्र जापान के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों एवं रिसर्च इन्स्टीट्यूट का भ्रमण करेंगे एवं इस दौरान एडवांस साइन्स एवं टेक्नोलॉजी पर विशेषज्ञों का व्याख्यान एवं मार्गदर्शन प्राप्त करने साथ ही प्रायोगिक परीक्षण भी प्राप्त करेंगे। साइन्स एक्सचेंज प्रोग्राम में प्रतिभाग हेतु जापान रवाना होने वाले छात्र विज्ञान विषय में काफी रुचि रखते हैं एवं इस विषय में काफी गहरा ज्ञान रखते हैं। इसी क्षमता की बदौलत इन छात्रों का साइन्स प्रोग्राम हेतु चयन किया गया है। सीएमएस छात्रों की जापान यात्रा का सम्पूर्ण खर्च आयोजकों द्वारा वहन किया जा रहा है जिसमें आने-जाने की हवाई यात्रा, रहना-खाना व स्थानीय भ्रमण आदि शामिल हैं।