Wednesday , January 15 2025

आजाद एवं अवनीस की जोड़ी ने जीता खिताबी मुकाबला

स्वर्गीय धर्मराज सिंह 19 वर्षीय डबल्स बैडमिंटन प्रतियोगिता
उपविजेता रही अक्ष सहरावत एवं अमित यादव की जोड़ी

वाराणसी : ठाकुर धर्मराज सिंह स्मृति जिला स्तरीय 19 वर्षीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में अवनीश शर्मा एवं आजाद सिंह यादव की जोड़ी ने 21-14 और 22-20 की अंतर से अक्ष सहरावत एवं अमित सिंह यादव की जोड़ी को पराजित कर फाइनल का खिताबी मुकाबला जीत लिया। बड़ा लालपुर स्थित उमा पब्लिक स्कूल में आयोजित इस प्रतियोगिता की उपविजेता टीम अक्ष सहरावत एवं अमित सिंह यादव की जोड़ी रही।

तीसरे स्थान के लिए खेला गया मैच काफी दिलचस्प रहा। तीन सेटो के मुकाबले में जतिन सहरावत एवं विक्रम सिंह की जोड़ी ने 21-11 एवं 22-20 से जहां मुकाबला जीता। वही एक सेट देवानंद एवं निशांत की जोड़ी ने जीता। विजेता टीम को राष्ट्रीय खिलाड़ी अजय बहादुर सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उपविजेता टीम को उमा पब्लिक स्कूल की अध्यक्षा प्रतिमा सिंह ने सम्मानित किया। तीसरे स्थान पर रही टीम को आप्स क्लब के सचिव अरुण कुमार सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि अजय बहादुर सिंह को प्रतिमा सिंह ने अतिथि सम्मान ट्राफी एवं शाल देकर सम्मानित किया।

जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव नागेंद्र सिंह, प्रतिमा सिंह एवं शरद सिंह को आप्स क्लब के सदस्य डॉ मेजर अरविंद कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, संदीप सहरावत, सत्येंद्र बहादुर सिंह, प्रदीप कुमार वर्मा एवं राजेश राय ने अतिथि सम्मान ट्राफी एवं शाल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर निर्णायक साकेत सिंह एवं वॉलिंटियर जतिन, विक्रम, आयुष, शोभित सिंह, यशवीर एवं पिंकू सिंह को निलेश सिंह ने सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में खेलप्रेमी, विद्यालय की अध्यापिकाएं एवं खिलाड़ियों के अभिभावक उपस्थित रहे।