Sunday , February 23 2025

सीएम योगी से मिलीं डा.भारती गांधी, प्रार्थनासभा में पधारने को किया आग्रह

लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल की संस्थापिका-निदेशिका डा.भारती गांधी ने मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें डा.जगदीश गांधी की स्मृति प्रार्थना सभा में पधारने का आमन्त्रण दिया। इस अवसर पर डा.भारती गांधी ने प्रशासनिक कौशल व दूरदर्शिता से प्रदेश के समावेशी विकास की परिकल्पना को धरातल पर उतारने के मुख्यमंत्री योगी के अथक प्रयासों पर उन्हें हार्दिक बधाई भी दी। इस मुलाकात में सीएमएस प्रेसीडेन्ट प्रो.गीता गांधी किंगडन एवं डा.रोजर डेविड किंगडन भी उपस्थित थे। मुलाकात के उपरान्त सीएमएस प्रेसीडेन्ट प्रो.गीता गांधी किंगडन ने बताया कि मुख्यमंत्री योगीजी से बहुत अच्छी मुलाकात हुई। उन्होंने डा.भारती गांधी का हालचाल पूछा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने सीएमएस संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् स्व. डा.जगदीश गांधी को याद करते हुए भावी पीढ़ी की सर्वांगीण विकास, सामाजिक उत्थान एवं एकता व शान्ति के उनके अतुलनीय प्रयासों की भूरि-भूरि सराहना की।