Wednesday , January 1 2025

आईडीए अभियान को लेकर सिविल डिफेंस के सदस्यों को किया गया प्रशिक्षित

10 से 28 फरवरी तक खिलाई जाएगी फाइलेरियारोधी दवा

लखनऊ : राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 10 से 28 फरवरी तक सर्वजन दवा सेवन (आईडीए) अभियान चलाया जायेगा| जिसके तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरियारोधी दवा आइवरमेमेक्टिन, डाईइथाइल कार्बामजीन और एल्बेंडाजोल (आईडीए) खिलाएंगे| इसी क्रम में बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान और स्वयंसेवी संस्था पीसीआई के सहयोग से सिविल डिफेंस के संगठन के सदस्यों को फाइलेरिया पर जानकारी दी गयी| जिला मलेरिया अधिकारी डा.रितु श्रीवास्तव ने कहा कि आईडीए अभियान को सफल बनाने में आप सभी से सहयोग अपेक्षित है। आप सभी प्रयास करें कि क्षेत्र के सभी लोग फाइलेरियारोधी दवा का सेवन करें। फाइलेरिया से बचाव का प्रमुख विकल्प फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करना है।

इस मौके पर पीसीआई के राज्य कार्यक्रम प्रबंधक ध्रुव सिंह और सहायक राज्य प्रबंधक विकास जी ने कहा कि सभी सदस्य, अपने अपने क्षेत्र में लोगों को आईडीए अभियान के बारे में भी जानकारी दें कि 10 से 28 फरवरी के दौरान फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलायी जाएगी| समुदाय को इस अभियान के तहत फाइलेरिया रोधी दवा खाने के लिए जागरूक करें जिससे कि कोई भी व्यक्ति दवा खाने से वंचित न रह जाये| उन क्षेत्रों की पहचान कर लें जहाँ पिछले राउंड में दवा खाने से लोगों ने इनकार किया था| इसके लिए पहले से ही रणनीति तैयार करें जिससे कि अभियान सफल हो| अपने-अपने वार्ड में मना करने वाले लोगों को समझा कर दवा खिलाना सुनिश्चित करे|

यह दवा दो साल से कम आयु के बच्चों, गर्भवती और अति गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को नहीं खानी है| लोगों को इस बात की जानकारी दें कि कुछ लोगों में में दवा खाने के बाद सिर दर्द, शरीर में दर्द, बुखार उल्टी,बदन पर चकत्ते तथा खुजली देखने को मिलती है लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है| इसका मतलब है कि व्यक्ति के शरीर में फाइलेरिया के परजीवी थे| उन परजीवियों के मरने के परिणामस्वरूप यह प्रतिक्रिया हुई| जो थोड़ी देर में ठीक हो जाती है| इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दवा का सेवन खाली पेट नहीं करना है| इस मौके पर नागरिक सुरक्षा संस्था के कर्मचारी, पीसीआई के प्रतिनिधि निशांत सिंह, सिविल डिफेंस के प्रतिनिधि और मलेरिया निरीक्षक सहित 68 लोग मौजूद रहे|