Sunday , February 23 2025

Message : कठपुतली के माध्यम से बच्चों को जल संरक्षण का दिया संदेश

जल नहीं तो जीवन नहीं, बच्चों ने देखा कठपुतली का शो

वाराणसी : जल का यूं ही दुरुपयोग होता रहा तो आने वाले वक्त में इंसान की जिंदगी ही खतरे में पड़ जाएगी। जल का संरक्षण हमारे लिए आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। क्रिएटिव पपेट ट्रस्ट द्वारा कठपुतलियों के माध्यम से जल संरक्षण का संदेश नवरचना कान्वेंट स्कूल में छोटे बच्चों को दिया गया। जल गुल्लक शीर्षक से प्रस्तुत यह नाटक बहुत ही रोचक तरीके से अपने संदेश को छोटे बच्चों में देने में सफल रहा।

नशा हमारे जीवन के लिए हानिकारक है

युवाओं में नशाखोरी हमारे आज के दौर की सबसे बड़ी समस्या है। आखिर हम इस समस्या से निजात कैसे पाएं। इस संदर्भ में भी कठपुतलियों के माध्यम से जहर नमक नाटक के माध्यम से छोटे बच्चों को संदेश दिया गया। इस अवसर पर महेंद्र प्रताप सिंह डॉक्टर अरविंद कुमार सिंह श्रीमती पानमति सिंह, पंकज कुमार सिंह के अलावा विद्यालय के सारे बच्चे, अध्यापिकाएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्या पल्लवी सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। डॉ राम सुधार सिंह ने कठपुतली टीम को धन्यवाद ज्ञापन किया।