Sunday , December 29 2024

कैम्ब्रिज स्कूल्स कान्क्लेव में प्रतिभाग करने सीएमएस शिक्षाविद् गोवा रवाना

लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल का चार सदस्यीय शिक्षक दल दो दिवसीय ‘कैम्ब्रिज स्कूल्स साउथ ईस्ट एशिया कान्क्लेव’ में प्रतिभाग हेतु आज गोवा रवाना हो गया। यह सम्मेलन कैम्ब्रिज इण्टरनेशनल, लंदन के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें कई देशों के 700 से अधिक शिक्षाविद् प्रतिभाग कर रहे हैं। इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रतिभाग हेतु गोवा रवाना होने वाली शिक्षिकाओं में सीएमएस कैम्ब्रिज एजूकेशन की डीन सुश्री सुषमा राजकुमार, मशीरा आरिफ, सना शमीम एवं मनीषा चतुर्वेदी शामिल हैं। इस सम्मेलन में सीएमएस शिक्षिकायें देश-विदेश से पधारे शिक्षाविदों को सीएमएस की शिक्षा पद्धति से अवगत करायेंगी, साथ ही वैश्विक परिप्रेक्ष्य के अनुरूप छात्रों को तैयार करने एवं उनकी रचनात्मक ऊर्जा को समाज, देश व विश्व मानवता के कल्याण हेतु प्रेरित करने हेतु सार्थक विचार रखेंगी।

सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तीन कैम्पसों सीएमएस गोमती नगर द्वितीय कैम्पस, अलीगंज प्रथम कैम्पस एवं राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस में कैम्ब्रिज पाठ्यक्रम की कक्षायें संचालित की जा रही हैं तथापि अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप सीएमएस शिक्षकों के गहन अनुभवों को देखते हुए इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रतिभाग हेतु विशेष रूप से आमन्त्रित किया है।

कैम्बिज का अनूठा पाठयक्रम व शिक्षण पद्धति छात्रों को स्पष्ट वैचारिक समझदारी तथा विषय का पूरा ज्ञान प्रदान करता है, जो आगे चलकर वैश्विक सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है। सीएमएस का कैम्ब्रिज सेक्शन कैम्ब्रिज इण्टरनेशनल एसेसमेन्ट एजूकेशन (सीएआईई) परीक्षा बोर्ड से संबद्ध है, जिसे अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विकास व सफलता का पासपोर्ट माना जाता है। कैम्ब्रिज बोर्ड अपने सम्बद्ध स्कूलों तथा शिक्षकों को अपने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास से भरपूर, जिम्मेदार, विचारवान, रचनाशील तथा कर्तव्यपराण बनाने के लिए तैयार करता है।