Wednesday , May 1 2024

संत गाडगे ने बच्चों को शिक्षित करने और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाया

जयंती पर यूपी रोडवेज के प्रदेश मंत्री रूपेश कुमार ने बाबा को किया नमन

लखनऊ : उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के प्रदेश मंत्री रूपेश कुमार के नेतृत्व में महान संत गाडगे महाराज की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर रूपेश कुमार ने महान संत बाबा संत गाडगे महाराज की जयंती पर पुष्पांजजि अर्पित कर उन्हें नमन किया। रूपेश कुमार ने संत गाडगे की याद में कहा कि वे स्वच्छ भारत के जनक कहे जाते थे। उन्होंनेे गाँव-गाँव जाकर लोगों के बीच मदिरा सेवन न करने तथा बच्चों को शिक्षित करने और स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलाया था। उन्हें जो कुछ भी मिलता था वे उसे स्कूल, धर्मशाला, अस्पताल और जानवरों के निवास स्थान बनवाने में खर्च करते थे। संत गाडगे ने 12 धर्मशालाओं, 31 कॉलेज व छात्रावासों का निर्माण कराया। वे अंतिम समाज तक समाजसेवा से जुड़े रहे।