Saturday , December 28 2024

स्मार्टफोन पाकर खिले छात्रों के चेहरे

वाराणसी : जनपद के आदर्श शंकर संस्कृत महाविद्यालय, मरूई में शास्त्री तृतीय वर्ष के छात्र/छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत निःशुल्क स्मार्टफोन प्रदान किया गया जिसे पाकर छात्र/छात्राओं के चेहरे पर खुशी दौड़ आई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रमोद मिश्र द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का माला पहनाकर व अंगवस्त्रम प्रदान कर अभिवादन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि सूबे के मुखिया द्वारा युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में यह प्रभावी कदम है।

स्मार्टफोन वितरण पर्यवेक्षण अधिकारी प्रदुम्न शुक्ल के नेतृत्व में मुख्य अतिथि प्रो0 नागेंद्र पाण्डेय (अध्यक्ष काशी विश्वनाथ न्यास परिषद) के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में दीनदयाल पांडेय (प्रांत संपर्क प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ), इंद्र प्रकाश पांडेय अधिवक्ता, व पिंडरा ब्लॉक प्रमुख संरक्षक, रवि सिंह के साथ साथ विद्यालय के सहयोगी स्टाफ साधव यादव, शशिकांत मिश्र, सुरेंद्र वर्मा व अन्य उपस्थित रहे।