Monday , September 16 2024

SMS में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विकसित भारत के लिए स्वदेशी तकनीकी पर व्याख्यान

लखनऊ : 28 फ़रवरी को पूरे भारत में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया, जो सर सी.वी. रमन को 1930 में रमन इफ़ेक्ट पर नोबल अवार्ड प्राप्त होने के उपलक्ष में वर्ष 1986 से लागू किया गया। इसी क्रम में स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट साइंसेस में विज्ञान भारती के साथ मिलकर राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर एक सभा आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता डॉ. भरत राज सिंह, महानिदेशक ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कें अवसर पर विकसित भारत के लिए स्वदेशी तकनीकी पर एक सारगर्भित व्याख्यान दिया।

इस अवसर पर स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट साइंसेस के सचिव व कार्यकारी अधिकारी शरद सिंह ने सभी शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों को बताया कि जिस तरह सर सी.वी. रमन की लगन व नये खोज से भारत का सम्मान बढ़ा, उसी दिशा में आप सभी लोग भी संस्थान को ऊंचाइयों पर पहुंचाने हेतु तत्पर रहें। सह-निदेशक डॉ. धर्मेन्द्र सिंह ने सभी को इस दिवस सर सी.वी. रमन के जीवन पर प्रकाश डालेट हुए बधाई दी तथा अधिष्ठाता डॉ. पी.के. सिंह व डॉ. हेमंत सिंह, अधिष्ठाता-इंजी.ने स्वागत व धन्यवाद प्रस्ताव क्रमशः पारित किया। इस अवसर पर, डॉ. अमरजीत सिंह, विभागाध्यक्ष, सुनीत मिश्रा, उरोज समीम, डॉ. वेद प्रकाश, डॉ. दीक्सित, आदि शिक्षक, अधिकारी और भारी संख्या में छात्र–छात्राएं व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।