Saturday , November 23 2024

ईमानदारी की​ मिसाल : कैसरबाग डिपो पर खोए हुए मोबाइल को पाली प्रभारी ने पैसेंजर को सौंपा

लखनऊ : जीवन में ईमानदारी वह गुण होता है, जिसे अपनाने से व्यक्ति का समाज में मान-सम्मान और विश्वास हमेशा बना रहता है। ईमानदारी एक ऐसा गुण है जो हर कठिन परिस्थिति में आपको सही राह पर चलने की दिशा दिखाता है और आपको मुश्किलों से जूझने की ताकत देता है। ईमानदारी के पथ पर चलते हुए व्यक्ति जीवन के सभी सुखों का पूरा आनंद ले पाता है और समाज में सर्वत्र सम्मानित नजर से देखा जाता है।

हम बात कर रहे हैं यूपी रोडवेज कर्मचारियों की, जिनके ईमानदारी की आजकल चर्चा है। पिछले दिनों ग्राम मुस्तफाबाद जरवल कस्बा बहराइच निवासी इरफान पुत्र एहसान उलहक का मोबाइल लखनऊ के बस स्टेशन कैसरबाग पर कहीं खो गया था। रोडवेज कर्मचारियों की सजगता और ईमानदारी की वजह से खोेया हुआ मोबाइल स्टेशन परिसर में ही मिल गया और पाली प्रभारी रामानंद सोनकर ने 8 मार्च को बस स्टेशन कैसरबाग पर पैसेंजर इरफान को बुलाकर मोबाइल उन्हें सौंप दिया। खोया हुआ मोबाइल पाकर इरफान बेहद खुश हुए और यूपी रोडवेज और कर्मचारियों की दिल से प्रशंसा की।