Thursday , January 2 2025

गायिका अनुराधा पौडवाल भाजपा में शामिल

नई दिल्ली : लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा से ठीक पहले मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल शनिवार को भाजपा में शामिल हो गईं। भाजपा मुख्यालय में महासचिव अरुण सिंह और राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी की मौजूदगी में अनुराधा पौडवाल ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर अनुराधा पौडवाल ने कहा कि भाजपा में शामिल होने पर उन्हें खुशी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों से प्रभावित हो कर वह भाजपा से जुड़ी हैं। इस अवसर उन्होंने प्नधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया।

पौडवाल हिंदी सिनेमा की चर्चित गायिका हैं। फिल्मी दुनिया के बाद भजन गायकी की दुनिया में खास मुकाम हासिल किया है। 27 अक्टूबर, 1954 को मुंबई में जन्मीं अनुराधा ने अपने गायन करियर की शुरुआत 1973 में अमिताभ बच्चन और जया प्रदा की फिल्म अभिमान से की थी। आशिकी, दिल है कि मानता नहीं और बेटा फिल्म के लिए उनको फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया। उसके बाद उन्होंने भजन गायकी में कदम रखा और 35 सालों से वे भजन, भक्ति भाव के गाने गा रही हैं।