Saturday , May 4 2024

पुलिस सेवा में कभी खत्म नहीं होतीं चुनौतियां : योगी आदित्यनाथ

पुलिस अकादमी व ट्रेनिंग कॉलेज के पासिंग आउड परेड की सीएम ने ली सलामी

मुरादाबाद : जनपद के डॉ. बीआर आंबेडकर पुलिस अकादमी, पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज व पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में शनिवार को 2774 प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों की पासिंग आउट परेड सम्पन्न हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशिक्षु दरोगाओं की पासिंग आउट परेड की सलामी ली और नए दरोगाओं को संबोधित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पुलिस सेवा में चुनौतियां कभी खत्म नहीं होती हैं। आपकी कर्तव्य परायणता पीड़ित की समस्या का समाधान कर सकती है, उसके चेहरे पर मुस्कान ला सकती हैं। इसके पूर्व मुरादाबाद के इन तीनों संस्थानों समेत 11 स्थानों पर हुई पासिंग आउट परेड हुई। जिसमें कुल 8362 प्रशिक्षु दरोगा पास आउट हुए। इनमें 1618 महिला दरोगा शामिल हैं। सीएम के इस संबोधन का उत्तर प्रदेश के 11 पुलिस ट्रेनिंग सेंटरों पर लाइव प्रसारण हुआ। पासिंग आउट परेड में मुरादाबाद के डॉ. बीआर आंबेडकर पुलिस अकादमी में 749 प्रशिक्षु दरोगा, पुलिस ट्रेनिंग कालेज में 1136 प्रशिक्षु दरोगा और पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में 889 प्रशिक्षु महिला दरोगा शामिल रहे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में पीटीसी सीतापुर, एटीसी सीतापुर,पीटीएस गोरखपुर, पीटीएस जालौन, एपीटीसी चुनार, पीटीएस सुल्तानपुर, पीटीएस उन्नाव में पासिंग आउट परेड सम्पन्न हुई। डॉ. बीआर आंबेडकर पुलिस अकादमी के एडीजी राजीव सभरवाल ने स्वागत संबोधन दिया।

यूपी पुलिस को मुरादाबाद से 2774 दरोगा, पूरे प्रदेश से 8362 मिले उपनिरीक्षक

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी प्रशिक्षुओं, प्रशिक्षित करने वाले शिक्षकों एवं आपके परिवारजनों को भी बधाई देता हूं। प्रशिक्षण में जो प्रशिक्षु ज्यादा पसीना बहाता है, उसे चुनौती के मैदान में अधिक खून नहीं बहना पड़ता। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रशिक्षुओं को फोरेंसिक साइंस,साइबर क्राइम के साथ विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों के बारे में जानकारी दी गई होगी। जिस विश्वास के साथ आपको जनसेवा में भेजा जा रहा है, उस पर आपको खरा उतरना है। अपने कर्तव्य पालन के साथ अनुशासन का भी ध्यान रखना है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पिछले सात वर्षों में उत्तर प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ। प्रदेश राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम बड़ी ही शांति के साथ सम्पन्न हुए। अयोध्या में भगवान रामलला के मंदिर का उद्घाटन कार्यक्रम बहुत ही शांति के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उप्र के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, विधान परिषद सदस्य व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, महापौर विनोद अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ शेफाली चौहान, नगर विधायक रितेश गुप्ता, लोकसभा संयोजक डा विशेष गुप्ता उपस्थित रहे।

पुलिस अकादमी में चंदन, पीटीएस में हर्षिता व पीटीसी में आशीष चुने गए सर्वाेत्तम

पीटीएस के एडीजी ए सतीश गणेश ने बताया कि वर्ष 2021 में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस में उपनिरीक्षक (दरोगा) के 9534 पदों पर भर्ती निकाली थी। परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों का एक साल का प्रशिक्षण 15 मार्च 2023 से शुरू किया गया था। मुरादाबाद पुलिस अकादमी में 749, पीटीसी में 1136 और पीटीएस में 889 प्रशिक्षु महिला दरोगा फाइनल परीक्षा में उत्तीर्ण हुई हैं। पुलिस अकादमी मुरादाबाद में चंदन कुमार मिश्र को सर्वांग सर्वाेत्तम चुना गया। खुर्शीद आलम को आउट डोर, सौरभ कुमार को इनडोर चुना गया। पीटीएस मुरादाबाद में हर्षिता सिंह सर्वांग सर्वाेत्तम, किरन कठायत आउट डोर, आकांक्षा तिवारी इनडोर चुनी गई। पीटीसी मुरादाबाद में आशीष सिंह सर्वांग सर्वाेत्तम एवं अमोल सिंह इनडोर, यदुवीर सिंह आउट डोर चुने गए। पीटीएस में सुबह पासिंग आउट परेड आयोजित की गई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि एडीजी ए. सतीश गणेश परेड की सलामी ली। पीटीसी में एडीजी अमित चंद्रा ने बतौर मुख्य अतिथि परेड की सलामी ली। दोनों जगह मुख्य अतिथि सर्वांग सर्वाेत्तम, आउट डोर और इन डोर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कैडेट को भी सम्मानित किया।