Sunday , December 29 2024

निःशुल्क चिकित्सा शिविर 14 अप्रैल को

खुशी फॉउण्डेशन एवं सीडस ऑफ़ इनोसेंस के तत्वावधान में आयोजन

लखनऊ : सीड्स साफ इनोसेंस द्वारा 14 अप्रैल को इंदिरा नगर स्थित खुशी क्लिनिक एंड वेलनेस सेंटर, गणेश मार्केट, लखनऊ में एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सीय शिविर का आयोजन किया जाएगा । यह जानकारी सीडस ऑफ़ इनोसेंस के मैनेजर संतोष चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि शिविर में सीडस ऑफ इनोसेंस लखनऊ के अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श दिया जाएगा।

खुशी फाउण्डेशन से ऋचा द्विवेदी ने बताया कि सीड्स ऑफ़ इनोसेंस और खुशी फॉउण्डेशन द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसमें लोगों को निःशुल्क चिकित्सीय सेवाओं का लाभ प्राप्त करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा, निःशुल्क आंखों की जांच की सुविधा भी उपलब्ध होने से लोगों को अपने स्वास्थ्य की देखभाल के लिए विशेष माध्यम मिलेगा। इस प्रकार की सार्वजनिक पहल समाज के स्वास्थ्य एवं जीवन गुणवत्ता में सुधार करने में महत्वपूर्ण योगदान करती हैं। शिविर के बारे में अधिक जानकारी के लिए 9599182770 पर कॉल किया जा सकता है।