Saturday , December 28 2024

सीएमएस शिक्षकों का हुआ भव्य सम्मान, शिक्षकों ने निकाला चरित्र निर्माण मार्च

लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा आयोजित ‘शिक्षक धन्यवाद समारोह’ सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में नोएडा इण्टरनेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर व पूर्व पुलिस महानिदेशक डा. विक्रम सिंह ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया जबकि विशिष्ट अतिथि नीरज सिंह, चेयरमैन, एफआईसीसीआई लीडर्स फोरम, ने अपनी उपस्थिति से समारोह की गरिमा को बढ़ाया। इस भव्य समारोह में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित परीक्षाओं में सफलता अर्जित कर सारे देश में लखनऊ का गौरव बढ़ाने वाले सीएमएस छात्रों व उनके माता-पिता का सार्वजनिक सम्मान विशेष आकर्षण रहा। इस अवसर पर आईएएस परीक्षा में अखिल भारतीय प्रथम रैंक अर्जित करने वाले सीएमएस छात्र आदित्य श्रीवास्तव के माता-पिता, आईएएस में चयनित सीएमएस छात्रा जान्हवी दुबे के माता-पिता एवं आईएएस में चयनित सीएमएस छात्र कुणाल रस्तोगी, मृणाल कुमार, शिवांस अस्थाना, सम्यक चौधरी एवं अभ्युदय प्रताप को खासतौर पर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि डा. विक्रम सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सी.एम.एस. संस्थापक स्व. डा. जगदीश गाँधी जी का आशीर्वाद व उनकी उपस्थिति आज यहाँ पूरी शिद्दत से महसूस हो रही है। विशिष्ट अतिथि श्री नीरज सिंह, चेयरमैन, एफ.आई.सी.सी.आई. लीडर्स फोरम, ने कहा कि सी.एम.एस. की सर्वात्तम शिक्षा पद्धति व सी.एम.एस. शिक्षकों के परिश्रम व लगन की बदौलत यहाँ के छात्र सी-लिंक से लेकर सिलकॉन वैली तक अपनी छाप छोड़ रहे हैं। इस भव्य समारोह में सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा.भारती गाँधी एवं सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने विद्यालय के कर्तव्यपरायण शिक्षकों के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया। इस भव्य समारोह में सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पसों के शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत शिक्षात्मक-साँस्कतिक कार्यक्रमों की अनूठी प्रस्तिुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया तो वहीं दूसरी ओर शिक्षा जगत के महानायक एवं सी.एम.एस. संस्थापक स्व. डा. जगदीश गाँधी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारित आर्ट गैलरी ने सभी को उच्च जीवन मूल्यों एवं शैक्षिक उत्कृष्टता हेतु प्रेरित किया।प्रातः सिटी मोन्टेसरी स्कूल के 3000 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं व कार्यकर्ताओं ने आज विशाल ‘चरित्र निर्माण मार्च’ निकालकर भावी पीढ़ी के चरित्र निर्माण व नैतिक उत्थान की पुरजोर अपील की।