Saturday , April 19 2025

यूपी में टीबी की दवाएं उपलब्ध, भारत सरकार से आपूर्ति जारी : डॉ.शैलेन्द्र भटनागर

लखनऊ : राज्य क्षय रोग अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र भटनागर का कहना है कि प्रदेश में टीबी की दवाएं उपलब्ध हैं और भारत सरकार द्वारा इनकी आपूर्ति की जा रही है। डॉ. भटनागर का कहना है कि टीबी की दवाओं को बीच में छोड़ने से दिक्कत बढ़ सकती है, इसलिए प्रदेश सरकार की पूरी कोशिश रहती है कि किसी भी सेंटर पर दवा की कोई किल्लत न होने पाए। प्रदेश में ऐसा कभी नहीं हुआ कि एक साथ टीबी की सारी दवाएं ख़त्म हो गयी हों। एक-दो दवाओं की अगर किसी सेंटर पर कमी देखने को भी मिलती है तो उसे समय रहते पूरा कर दिया जाता है। भारत सरकार द्वारा भी प्रदेश को दवाओं की आपूर्ति पुन: सुचारु की जा रही है, ताकि रोगी की दवा एक दिन भी छूटने न पाए।