Friday , December 27 2024

डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने किया मतदान, अधिक से अधिक वोट देने की अपील की

                                                                                                                                                          लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में 8 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेश की 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। इसमें उत्तर प्रदेश में 14 लोकसभा सीटों सहित लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट का भी उपचुनाव है। पांचवे चरण में भारी संख्या में मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग कर रहे है जिसमें लखनऊ में भी हर तबके के लोग मतदान कर रहे हैं। इसमें खेल अधिकारी, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी शामिल है। 
                                                                                                                                                                           इसी क्रम में उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने सोमवार को निरालानगर में सरस्वती विद्या मंदिर (8 नंबर चौराहा के पास) स्थित मतदान केंद्र पर वोट देकर लोगों से मत देकर लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदार बनने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी वोटरों से मेरा निवेदन है कि वे अपना वोट जरूर डालें और मतदान करना आपका दायित्व है। उन्होंने इसके साथ ही ये भी अपील की कि स्वस्थ व शांतिपूर्ण लोकतंत्र के लिए बढ़-चढ़कर मतदान प्रक्रिया में भाग लें एवं अपने मताधिकार का प्रयोग करें।