Friday , March 21 2025

पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने किया मतदान

मुंबई : पूर्व राज्यपाल तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता राम नाईक ने 90 वर्ष के होने के बावजूद प्रत्यक्ष मतदान केंद्र पर जाकर अपना वोट डाला। पूर्व राज्यपाल तथा वरिष्ठ भाजपा नेता राम नाईक ने सोमवार को अपने मतदान केंद्र पर सबसे पहले जाकर मतदान किया। संयोगवश इसी मतदान केंद्र में मतदान के लिए उबाठा शिवसेना के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर भी पहुंचे। मतदान के बाद दोनों ने एक दूसरे से मिलकर पत्रकारों को एकसाथ छायाचित्र भी दिया।