Thursday , July 17 2025

दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों के सहयोग के लिए वार्डनों को मतदान केंद्रों पर भेजा

लखनऊ : लखनऊ लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 मतदान कराने एवं सहयोग हेतु सिविल डिफेंस के नियंत्रक/जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार के आदेशानुसार एवं सिविल डिफेंस के चीफ़ वार्डेन अमरनाथ मिश्रा व उपनियंत्रक अनिता प्रताप के निर्देशन में मतदान केन्द्रों पर मतदान करने आने वाले दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को सहयोग प्रदान करने हेतु वार्डनों को मतदान केंद्रों पर भेजा गया, जहां पर सिविल डिफेंस के वॉल्यंटीयरों ने दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को सहयोग प्रदान किया। जैसे मतदान अपनी गति पकड़ रहा था, वैसे वैसे भीषण गर्मी अपने आगोश में ले रही थी। बरावन खुर्द, आंगनबाड़ी केंद्र पर तपती धूप में यह नजारा देखने को मिला जहां दिव्यांगजन जो अपने मताधिकार के लिए आया। जैसे ही सिविल डिफेंस के वार्डेन एवं वॉल्यंटीयर रामगोपाल सिंह ने देखते ही व्हीलचेयर पर बैठकर मतदान कराया और अपने कर्तव्यों का निर्वाहन किया।