Sunday , June 16 2024

SMS : बीटेक प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन

लखनऊ : स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज, लखनऊ में ह्युमनटीस व अप्लाइड साइंस विभाग (एचएएस) ने सभी शाखाओं के प्रथम वर्ष के बी.टेक छात्रों के लिए एक बेहद सफल अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में छात्रों के 100 से अधिक माता-पिता ने भाग लिया, जो छात्र विकास के प्रति मजबूत सामुदायिक जुड़ाव और प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करता है। बैठक के दौरान, माता-पिता को परीक्षण प्रतियां दिखाई गईं, जिससे उन्हें अपने बच्चों के शैक्षणिक विकास का पारदर्शी अवलोकन प्राप्त हुआ। इससे छात्रों की प्रगति और सुधार की आवश्यकता वाले क्षेत्रों के बारे में माता-पिता और शिक्षकों के बीच खुली और रचनात्मक चर्चा हुई।

सचिव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, शरद सिंह ने कहा कि हमारा मानना है कि हमारे छात्रों के समग्र विकास के लिए माता-पिता और शिक्षकों के बीच मजबूत संबंध महत्वपूर्ण है। डॉ. भरत राज सिंह, महानिदेशक (तकनीकी) और एसोसिएट निदेशक, डॉ.धर्मेंद्र सिंह, डीन-डॉ. पीके सिंह एवं डॉ.हेमन्त कुमार सिंह ने भी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया। एचएएस विभाग के प्रमुख डॉ.अजय सिंह ने इस तरह की व्यस्तताओं के महत्व पर जोर दिया, यह हमारे छात्रों के लिए एक सहायक और पारदर्शी शैक्षणिक यात्रा बनाने की दिशा में एक कदम होगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. शृंखला श्रीवास्तव, डॉ.वीडी त्रिपाठी, डॉ.पुष्पांजलि सिंह, डॉ.अनोद कुमार सिंह, रवि का अथक प्रयास रहा।