Tuesday , June 25 2024

पांच सौ एनसीसी कैडेटों का जमावड़ा सनबीम सनसिटी बच्छाव में : ले कर्नल ईला वर्मा

सौवीं बटालियन एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर- 317
10 दिनों तक चलेगा शिविर, 21 जून को योग प्रदर्शन की तैयारी

वाराणसी : सौवीं बटालियन एनसीसी उदय प्रताप कॉलेज द्वारा संचालित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर- 317 का शुभारंभ 14 जून से सनबीम सनसिटी बच्छाव वाराणसी में चल रहा है। इसका विधिवत उद्घाटन 15 जून शनिवार को होगा। इस शिविर में प्रतिभागी कैडेट संपूर्ण आनंद संस्कृत विश्वविद्यालय, उदय प्रताप डिग्री एवं इंटर कॉलेज, बलदेव डिग्री कॉलेज बड़ागांव, बयालिसी डिग्री कॉलेज जौनपुर, महाबोधि इंटर कॉलेज सारनाथ, गंगापुर इंटर कॉलेज गंगापुर, जीवनदीप स्कूल बड़ा लालपुर, हैप्पी होम पब्लिक स्कूल, अग्रसेन कन्या महाविद्यालय परमानंदपुर, बरियासनपुर इंटर कॉलेज चिरईगांव, महादेव पीजी कॉलेज चिरईगांव, नेशनल इंटर कॉलेज पिंड्रा, आर एस कान्वेंट स्कूल, एवं सनबीम सन सिटी बच्छाव के होंगे। कुल कैडेटों की संख्या 500 होगी जिसमें 350 छात्र सैनिक एवं 150 छात्रा सैनिक होंगी।

शिविर के संदर्भ में तथा इसके उद्देश्यों को विस्तार से बदलते हुए शिविर कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल ईला वर्मा ने बतलाया- शिविर का उद्देश्य कैडेटों के अंदर नेतृत्व एवं सहचार्य की भावना पैदा करना, बी एवं सी प्रमाण पत्र की तैयारी, व्यक्तित्व विकास हेतु अवसर उपलब्ध कराना, सामाजिक कार्यों जल संकट एवं पर्यावरण के प्रति कैडेटों में अभिरुचि पैदा करना तथा स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति कैडेटों में जनजागरण पैदा करना है।

इसके अतिरिक्त कैडेट शिविर के अंतर्गत ड्रिल, हथियारों की सिखलाई, मानचित्र अध्ययन तथा फायरिंग का अभ्यास करेंगे। विशिष्ट व्यक्तियों का व्याख्यान शिविर का आकर्षण होगा। 21 जून को विश्व योग दिवस के अवसर पर सनबीम सनसिटी बच्छाव में एनसीसी कैडेटों द्वारा विशाल योग प्रदर्शन किया जाएगा। शिविर के डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल राकेश रोशन होंगे। शिविर के बेहतर संचालन के लिए एनसीसी अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए है। शिविर 14 जून से प्रारंभ होकर 23 जून को समाप्त होगा।