Saturday , November 23 2024

CMS के तीन मेधावियों को केन्द्र सरकार से मिली चार-चार लाख की स्कॉलरशिप

लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर द्वितीय कैम्पस के तीन मेधावी छात्रों शिवेन्द्र प्रताप सिंह, श्रेया श्रीवास्तव एवं समर्थ रघुवंशी को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा चार-चार लाख रूपये की स्कॉलरशिप से नवाजा गया है। सीएमएस छात्रों को यह स्कॉलरशिप विज्ञान विषय में उच्च स्तरीय शिक्षा हेतु प्रदान की जायेगी, जिसके अन्तर्गत प्रत्येक छात्र को पाँच वर्षों तक प्रतिवर्ष रु. 80,000/- अर्थात कुल चार लाख रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी। यह जानकारी सीएमएस के जन-सम्पर्क अधिकारी ऋषि खन्ना ने दी है। इस वर्ष की आईएससी (कक्षा-12) परीक्षा-2024 में अपने मेधात्व का अभूतपूर्व परचम लहराते हुए पूरे देश में ‘टॉप वन परसेन्ट’ मेरिट सूची में स्थान अर्जित किया है। इसी अभूतपूर्व प्रदर्शन हेतु इन छात्रों को विज्ञान की उच्चस्तरीय शिक्षा हेतु इस प्रतिष्ठित स्कॉलरशिप हेतु चयनित किया गया है। सीएमएस के इन मेधावी छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों के अलावा सी.एम.एस. के शैक्षिक वातावरण को दिया है। सीएमएस प्रबन्धक प्रो.गीता गांधी किंगडन ने सीएमएस के इन होनहार छात्रों के उज्जवल भविष्य कामना की है। प्रो.किगडन ने सीएमएस प्रधानाचार्याओं व शिक्षकों का भी आभार व्यक्त किया जिनकी लगन व कठिन परिश्रम के बलबूते सीएमएस छात्र नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं।