Friday , December 27 2024

एकता और अनुशासन हमारे लक्ष्य को आसान करता है : ग्रुप कैप्टन नीरज अंबा

सौवीं बटालियन एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण-317

वाराणसी : हमारी एकता और अनुशासन , हमारे लक्ष्य को आसान बनाती है।हम संगठित होकर कठिन से कठिन लक्ष्य पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। देश आपको आशा भरी नजरों से देख रहा है। यह कठोर और अनुशासित दिनचर्या आपको एक बेहतर नागरिक और फौजी बनाएगी”। उपरोक्त बातें बुधवार को सनबीम, सनसिटी करसड़ा में चल रहे सौवीं बटालियन एनसीसी के प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत कैडेटो को संबोधित करते हुए वाराणसी बी ग्रुप के ग्रुप कमांडर, ग्रुप कैप्टन नीरज अंबा ने कहीं। आगमन के साथ ही ग्रुप कमांडर, ग्रुप कैप्टन नीरज अंबा ने कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल ईला वर्मा के साथ संपूर्ण शिविर का निरीक्षण किया। आपने शिविर के अनुशासन एवं रखरखाव की भूरि भूरि प्रशंसा की। साथ ही ड्रील एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त कैडेटों को पुरस्कृत भी किया।

ग्रुप कमांडर ने शिविर का किया निरीक्षण, कैडेटों ने की फायरिंग

प्रातः कालीन सेशन में कैडेटों ने उदय प्रताप कॉलेज स्थित फायरिंग रेंज पर डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल राकेश रोशन की मौजूदगी में फायरिंग की। शिविर में फायर फाइटिंग टीम ने आग लगने पर आग बुझाने की जानकारी कैडेटों को दी। साथ ही मानचित्र अध्ययन के अंतर्गत कैडेटों को दूरी मापन के तरीके के बारे में भी विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट उषा बालचंदानी, सारनाथ सिंह, मयंक सिंह, चीफ ऑफिसर एलबी सिंह, थर्ड ऑफिसर राजकुमार जायसवाल, सीटीओ गिरीश गोधनी, सूबेदार मेजर कानाराम, सूबेदार पंचम सिंह सहित समस्त पी स्टाफ उपस्थित रहे।