सौवीं बटालियन एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण-317
वाराणसी : सनबीम सनसिटी करसड़ा में चल रहे सौवीं बटालियन एनसीसी के आठवें दिन के प्रशिक्षण शिविर में आलोक कुमार के साथ सभी कैडेट्स, ऑफिसर तथा पी आई स्टाफ ने योग प्रदर्शन में हिस्सा लिया। योग के अंतर्गत कैडेट्स ने ग्रीवा संचालन, कटी संचालन, ताड़ासन, वृक्षासन, भद्रासन, भुजंगासन शवासन, कपालभाति, भ्रामरी तथा उद गीथ प्राणायाम का अभ्यास किया।
वाराणसी में भी ग्रुप के ट्रेनिंग ऑफिसर कर्नल अमित बनर्जी ने कैंप एरिया का निरीक्षण किया। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल ईला वर्मा एवं लेफ्टिनेंट कर्नल राकेश रोशन ने भी कैडेटों के साथ योगाभ्यास किया।
योग दिवस के अवसर पर बटालियन के लेफ्टिनेंट उषा बालचंदानी, सारनाथ सिंह, मयंक सिंह, चीफ ऑफिसर एलबी सिंह, थर्ड ऑफिसर राजकुमार जायसवाल ,सीटीओ गिरीश गोधनी, सूबेदार मेजर कानाराम, सूबेदार पंचम सिंह सहित समस्त पी स्टाफ उपस्थित रहे।