Thursday , November 21 2024

इण्टरनेशनल बेन्चमार्क टेस्ट में सीएमएस छात्र हाई डिस्टिंक्शन से सम्मानित

लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज प्रथम कैम्पस के कक्षा-5 के तीन मेधावी छात्रों समृद्धि श्रीवास्तव, रोहित कुमार एवं आरव सिन्हा ने इण्टरनेशनल बेन्चमार्क टेस्ट (आई.बी.टी.) में शानदार प्रदर्शन कर लखनऊ का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है। इस उल्लेखनीय प्रदर्शन हेतु सीएमएस के तीनों छात्रों को ‘सार्टिफिकेट ऑफ हाई डिस्टिंक्शन’ एवं उत्कृष्टता मेडल से नवाजा गया है। इस अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के अन्तर्गत समृद्धि ने इंग्लिश विषय में जबकि रोहित व आरव ने गणित व विज्ञान में 95 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर यह उपलब्धि अपने नाम की है। सीएमएस प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इन मेधावी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

यह प्रतियोगिता आस्ट्रेलियन काउन्सिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च (एसीईआर) के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुई, जिसमें विश्व के कई देशों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। आस्ट्रेलियन काउन्सिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च (एसीईआर) अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर छात्रों की प्रतिभा का आकलन करता है एवं आईबीटी टेस्ट किसी भी देश के पाठ्यक्रम के बजाय मूलतः छात्रों की प्रतिभा व कौशल पर आधारित होते हैं। सीएमएस का लगातार यही प्रयास है कि विभिन्न रचनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारा एवं प्रोत्साहित किया जाए। यही कारण है कि सीएमएस छात्र समय-समय पर विभिन्न राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कीर्तिमान स्थापित कर देश का नाम रोशन कर रहे हैं।